सीएए का विरोध करने वाली पत्रकार का नाम कार्यक्रम से हटा, मंत्री बोले- पीएम-सीएम के कहने पर फैसला नहीं लिया गया

 





 





पणजी. गोवा सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वाली पत्रकार फे डिसूजा को अपने कार्यक्रम में नहीं बुलाने का ऐलान किया है। राज्य के कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गावडे ने शनिवार को कहा- यह सरकार का कार्यक्रम है और आयोजक इसमें किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहते थे इसीलिए यह फैसला लिया गया।


संस्कृति मंत्री ने समारोह से डिसूजा का नाम हटाने के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने की बात का खंडन किया। गावडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हमेशा कहा है कि वे सीएए पर किसी भी तरह की बहस करने को तैयार हैं। इसलिए उनकी तरफ से कोई निर्देश आने का सवाल ही नहीं उठता।


किसी अप्रिय स्थिति को टालना चाहते थे- मंत्री


पहले से तय कार्यक्रम के बावजूद, डिसूजा का नाम हटाने के मुद्दे पर मंत्री गावडे ने कहा, “उनका नाम कार्यक्रम में शामिल था, लेकिन हमें बताया गया कि वह सीएए के खिलाफ बोलती हैं। हम किसी भी अप्रिय स्थिति को टालना चाहते थे, इसीलिए स्पीकर के तौर पर उनका नाम हटाने का फैसला किया गया।”


मुंबई की पत्रकार हैं डिसूजा


फे डिसूजा मुंबई में रहती हैं और अंग्रेजी की टेलीविजन पत्रकार हैं। गोवा सरकार के 'डीडी कोशांबी फेस्टिवल ऑफ आइडियाज' में उन्हें बतौर वक्ता बुलाया गया था। कला और संस्कृति विभाग इसे 27 से 30 जनवरी तक पणजी की कला अकादमी में आयोजित करेगा। डिसूजा को इस कार्यक्रम में 29 जनवरी को भाषण देना था।