भोपाल। पुराने शहर में सड़क के सेंट्रल वर्ज, साइड वर्ज और अन्य स्थानों पर पौधरोपण की जगह बड़े- बड़े गमले रखे जाएंगे। पेड़ कम होने से यहां धूल अधिक उड़ती है। वातावरण में उड़ती इस धूल को कम करने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है।
नगर निगम के अपर आयुक्त पवन सिंह ने बताया कि अल्पना टॉकीज, भोपाल टॉकीज, डीआईजी बंगला और आसपास के क्षेत्रों में गमले रखने की शुरुआत हो गई है। एक- दो दिन में इस क्षेत्र का लुक बदला हुआ नजर आएगा। संभवत: यह पहला मौका है जब पुराने शहर की सड़कों पर इस तरह से ग्रीनरी के बारे में सोचा गया है। उधर, लिंक रोड नंबर दो और सुभाष एक्सीलेंस से बिट्टन मार्केट जाने वाली सड़क पर फुटपाथ और सड़क के बीच खाली जगह पर नई सड़क बना दी गई है। ऐसा करने से दो फायदे हो गए। पहला सड़क किनारे उड़ती धूल कम हो गई और दूसरा सड़क की चौड़ाई में भी कुछ इजाफा हो गया।